Flycon T3: पहले ग्राहक पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद करते थे लेकिन अब ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर काफी तेजी से आकर्षित होते जा रहे हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए-नए फीचर्स, अच्छी रेंज और दमदार ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप Flycon T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि इस समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 10 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फाइनेंस प्लान और फीचर्स की पूरी डिटेल जान लेते हैं।
Flycon T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस ऑफर
फ्लाइकॉन टी3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपए से स्टार्ट होती है और इसके टॉप वैरियंट के लिए 1.15 लाख रुपए तक जाती है। वही फाइनेंस ऑफर के तहत आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 10 हज़ार डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। जिसके बाद आपको 89,765 रुपए का 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 साल के लिए बैंक से लोन मिलता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,884 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है।
Flycon T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक और रेंज
फ्लाइकॉन टी3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है जिसके साथ 2kW की बीएलडीसी हब मोटर लगी होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज कर दे तो यह 180 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकता है। फ्लाइकॉन टी3 इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Flycon T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम
इस शानदार टू व्हीलर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 304mm का फ्रंट व्हील और 304mm का रियर व्हील दिया गया है जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।
Flycon T3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात की जाए अगर फ्लाइकॉन टी3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसकी फीचर्स लिस्ट में एलईडी हेडलाइट, डीआरएलएस, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पैसेंजर बैकरेस्ट और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़े:-