रिवर्स मोड़ के साथ Hero eMaestro Electric स्कूटर की जल्द होगी भारत में एंट्री, मात्र 5 रुपए में चलेगा 120 किलोमीटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero eMaestro Electric: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी आ गई है। इसी बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि हीरो कंपनी भी अपनी Hero eMaestro Electric स्कूटर को भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है। आपको बता दे की हीरो कंपनी फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है जिसको जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। हीरो कंपनी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी में से एक है। तो चलिए जान लेते हैं, हीरो एमेस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Hero eMaestro Electric स्कूटर के फीचर्स

हीरो कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड स्मार्ट कनेक्टिविटी साइड स्टैंड, क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर्स, पावर स्टॉप और फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि फीचर देखने को मिल सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले कई अन्य फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है।

Hero eMaestro Electric स्कूटर की बैटरी पैक और रेंज

Hero eMaestro Electric स्कूटर को औरों के मुकाबले बेहतरीन बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज के साथ भारत में पेश किया जाएगा। हीरो कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभग 3.5 किलोवाट मोटर के साथ IP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी मिल सकती है। हीरो eMaestro इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 100 किमी से लेकर 120 किमी के बीच दौड़ सकता है।

Hero eMaestro Electric स्कूटर चार्जिंग सिस्टम

हीरो कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कंपनी एक हम चार्जिंग का सपोर्ट देने वाली है। जो इस को 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लग जाता है। अभी तक कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है कि इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। हीरो कंपनी ने Hero eMaestro Electric स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी देने वाली है या फिर 50000 किमी की वारंटी भी दे सकती है।

Hero eMaestro
Hero eMaestro

Hero eMaestro Electric स्कूटर का मुकाबला

हीरो कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है। हीरो कंपनी के अपकमिंग स्कूटर Hero eMaestro Electric का सीधे तौर पर मुकाबला टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक जैसी स्कूटर से होने वाला है।

Hero eMaestro Electric स्कूटर की कीमत

Hero eMaestro Electric स्कूटर पर अभी काम चल रहा है जिसको बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 1 लाख के आसपास रखी जाने की उम्मीद की जा रही है।

Hero eMaestro Electric स्कूटर की लॉन्चिंग डेट

हीरो कंपनी ने आने वाले हीरो eMaestro Electric स्कूटर की लांचिंग के बारे में कोई कोई भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हीरो कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल भारत में लॉन्च होने वाला है।

यह भी पढ़े:-

भारत में पहली बार लॉन्च होगा 360 डिग्री कैमरे वाला LML Star Electric Scooter, कीमत होगी 1 लाख रुपए से भी कम

Hero Destini Prime: 56 Kmpl का माइलेज देने वाले इस जबरदस्त स्कूटर को घर ले जाएं सिर्फ ₹9000 में, जाने कैसे

Honda Activa Electric Scooter इस दिन होगी भारत में लॉन्च , मिलेगी 150 KM की रेंज, जानें फीचर्स और लॉन्चिंग डेट

Leave a Comment