सभी स्कूटरों को डंके की चोट पर नचाने आया Ampere का इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 200km

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेन्नई में 1.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 केडब्ल्यूएच का LFO बैटरी पैक देखने को मिलता है।

इस बैटरी बैक के साथ मिड माउंटेड परमानेंट मोटर जोड़ी गई है जो 3.3kW और 4kw की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है।

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 136 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर लेता है।

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर, ईको और सिटी तीन राइडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं।

Ampere कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 93 kmph की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।

वही इस स्कूटर को सिटी मोड पर 63 kmph और ईको मोड़ पर 42 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है।

एम्पियर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 30% एक्स्ट्रा बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है।