2 बैटरी पैक के साथ आएगा Honda का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर हल्का स्कूटर है, जो फिलॉसफी डिजाइन के साथ मार्केट में आने वाला है।

होंडा यू गो स्कूटर 1.6 bhp हब माउंटेन मोटर जो 1.44 केडब्ल्यूएच के साथ 48V और 30Ah रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी हो सकती हैं।

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज पर इसको 65 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। 

जबकि इसके साथ सेकंड बैटरी बैक जोड़ा जाता है तो इसकी रेंज दुगनी हो जाती है जो 130 तक जाती है। 

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

होंडा यु गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी स्क्रीन जो स्पीड चार्ज और दूरी जैसी चीजों को दिखाती रहती है। 

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 85342 रुपए के आसपास होने वाली है।

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में कब लाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।