BMW CE 04: आजकल भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की इसकी पूर्ति करने के लिए नई-नई इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां एंट्री करने लगी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए बीएमडब्ल्यू कंपनी भी भारतीय बाजार में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसका नाम BMW CE 04 होगा। बीएमडब्ल्यू के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 130 किलोमीटर की रेंज और जबरदस्त फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। तो चलिए इसकी सभी डिटेल्स विस्तार के साथ जानते हैं।
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक, रेंज और टॉप स्पीड
अपकमिंग BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 42 bhp की मैक्सिमम पावर और 62 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 130 किलोमीटर और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्विक चार्ज के जरिए सिर्फ 65 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा।
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
बात की जाए अगर बीएमडब्ल्यू के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की तो इस स्कूटर में 35mm के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में सिंगल साइडेड स्विंगआर्म मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं। वही इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट साइड में डुएल डिस्क ब्रेक और रियर साइड में सिंगल डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलने वाला है।
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज को साइड में रखा गया है जिसे एक्सेस करने के लिए साइड बॉडी पैनल को खोलना पड़ता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर 10.25 इंच की होरिजॉन्टल स्क्रीन, एलइडी हैडलाइट्स, बीएमडब्ल्यू Motorrad कनेक्ट टेक, डुएल चैनल ABS , ASC, कीलेस एक्सेस और तीन राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट और कीमत
बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपने नए BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट को फिक्स कर दिया है। बीएमडब्ल्यू का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़े:-