Greta Harper ZX Series-I: अगर आप सस्ती कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर की रेंज, बीएलडीसी हब मोटर और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सस्ता EMI प्लान भी उपलब्ध है तो चलिए इसकी पूरी जानकारी डिटेल के साथ जानते हैं।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 41,999 रुपए रखी गई है। अगर आपको यह स्कूटर खरीदना है लेकिन आपके पास अभी इतने पैसे नहीं है तो आप इसे फाइनेंस प्लान पर सिर्फ 4,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर आज ही अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 37,999 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव होगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1,221 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 1.2kW बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 48-60 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे और 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है। वही एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड से 100 km तक का सफर आसानी से तय कर लेता है।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात की जाए अगर इस ग्रेटा हार्पर जेडएक्स सीरीज-आई इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको फुल लोडेड फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ‘फाइंड माय व्हीकल’ अलार्म, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट और कीलेस ऑपरेशन जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन
इस लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाली साइड टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे वाली साइड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। जबकि ब्रेकिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें आगे वाले व्हील पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले व्हील पर ड्रम ब्रेक लगाए हैं।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर के कंपीटीटर की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, एम्पियर Reo, बाउंस इंफिनिटी E1 और हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश जैसे स्कूटर से रहता है।
यह भी पढ़े:-