Tunwal Mini Sports 63: बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने लगी है। अब भारतीय बाजार में नई-नई कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। अगर आप भी 50 हज़ार रुपए से कम कीमत में एक अच्छा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आप Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ काफी लंबी रेंज देखने को मिलती है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान की डिटेल जानते हैं।
Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 49,990 रुपए रखी गई है। लेकिन आपका बजट कम है तो आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹5000 डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 44,990 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव होगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए दिया जाएगा। इसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 1,445 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक और मोटर
इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर मिलती है जो 1.25kWh के लिथियम आयन बैट्री पैक से जुड़ी होती है। इस बैटरी पैक की मदद से यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर ही 60 से 65 किलोमीटर की रेंज दे देता है। Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है और इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है।
Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसकी फीचर्स लिस्ट में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्प्ले, पैसेंजर फुटरेस्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, EBS और चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Tunwal Mini Sports 63 इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्यूबलेस टायर्स और अलॉय व्हील्स के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे की साइड हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की साइड प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इस बजट स्कूटर के आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया है।
यह भी पढ़े:-