YUKIE Yuvee: अगर आपका बजट 50 हज़ार रुपए से कम का है और आप इस बजट में एक अच्छा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आप YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 44,385 रुपए है। इतना ही नहीं अगर आपके पास इतने पैसों का जुगाड़ एक साथ नहीं हो पा रहा तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही सस्ते EMI प्लान पर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 55 से 60 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेता है तो चलिए इसके EMI प्लान और बाकी फीचर्स की डिटेल जानते हैं।
YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और EMI प्लान
यूकी Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 44,385 रुपए रखी गई है। लेकिन आपके पास इतने पैसे उपलब्ध न हो तो आप यूकी Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹5000 डाउन पेमेंट देकर आज ही अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 42,571 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से 3 साल के लिए लोन अप्रूव होगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने केवल 1,368 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी पैक
यूकी Yuvee के अंदर 250 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक हब मोटर फिट की गई है जिसे एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक से पावर सप्लाई मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैट्री पैक को एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह 55 से 60 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकता है। बात करें अगर इसकी टॉप स्पीड की तो यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हो।
YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
YUKIE Yuvee एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसके फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। बात की जाए इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट लगाया है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अलॉय व्हील्स भी मिल जाते हैं।
YUKIE Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात की जाए अगर यूकी Yuvee इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एलईडी हेडलाइट, डीआरएलएस, बल्ब टेललाइट और बल्ब टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 175 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पावर मोड्स और कैरी हुक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े:-