Honda Stylo 160: होंडा कंपनी की स्कूटी को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और होंडा कंपनी की स्कूटी मार्केट में सबसे ज्यादा बेची जाती है। अब होंडा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और नई स्कूटी लेकर आ रही है जिसका नाम Honda Stylo 160 होगा। होंडा कंपनी की इस स्कूटी में 160cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इस होंडा स्कूटी को भारतीय बाजार के अंदर एक बहुत ही जबरदस्त डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। तो चलिए अपकमिंग होंडा स्टाइलो 160 स्कूटी की कीमत, लॉन्चिंग डेट और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।
Honda Stylo 160 स्कूटी का इंजन और ट्रांसमिशन
होंडा स्टाइलो 160 अपकमिंग स्कूटी में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 160cc इंजन दिया जा सकता है जो 16 bhp की अधिकतम पावर और 15 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इस स्कूटी में होंडा कंपनी के स्कूटर लाइनअप का सबसे पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। बात करें इसके ट्रांसमिशन की तो कंपनी इसके इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन का विकल्प देने वाली है।
Honda Stylo 160 स्कूटी के फीचर्स
होंडा कंपनी की इस अपकमिंग न्यू स्कूटी में एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट अप्रोन माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर और अलॉय लेवर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस स्कूटी में कंपनी फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक, CBS और ABS जैसे फीचर्स का सपोर्ट दे सकती है।
Honda Stylo 160 स्कूटी की कीमत
होंडा कंपनी ने इस नई स्कूटी की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दिए लेकिन बताया जा रहा है कि यह स्कूटी होंडा स्कूटर लाइनअप की सबसे पावरफुल स्कूटी होगी। हाल ही में ली हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा स्टाइलो 160 स्कूटी की भारतीय बाजार में एक्सपेक्टेड कीमत 1.30 लाख से 1.40 लाख रुपए तक रखी जा सकती है।
Honda Stylo 160 स्कूटी की लॉन्चिंग डेट
160cc पावरफुल इंजन वाली इस अपकमिंग होंडा स्कूटी की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। लेकिन इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्कूटी भारतीय बाजार के अंदर इसी साल अक्टूबर महीने तक लॉन्च की जा सकती है। होंडा कंपनी की यह एक बहुत ही पावरफुल स्कूटी होगी जो काफी तगड़ा माइलेज देने में सक्षम होगी।
Honda Stylo 160 स्कूटी का मुकाबला
होंडा स्टाइलो 160 स्कूटी का भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर मुकाबला वेस्पा VXL 150 और वेस्पा SXL 150 स्कूटी से होगा। वही 160cc स्कूटर में इसका मुकाबला यामाहा Aerox 155, Aprilia SR 160 और Aprilia SXR 160 से होने वाला है।
यह भी पढ़े:-