Techo Electra Neo: कम बजट में खरीदना है एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लीजिए बहुत ही आसान EMI किस्त पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Techo Electra Neo: भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं। नई-नई कंपनियां भारतीय मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Techo ने अपना Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सस्ते बजट में पेश किया गया है। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता डाउन पेमेंट ऑफर भी लेकर आई है तो चलिए इसके डाउन पेमेंट ऑफर और इसके फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और डाउन पेमेंट ऑफर

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 55,053 रुपए से शुरू होती है। लेकिन आपके पास एक साथ इतने पैसों का जुगाड़ नहीं हो पा रहा तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल ₹6000 डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 52,412 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन अप्रूव होगा। इस लोन की भरपाई के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाएगा जिसमें आपको हर महीने ₹1684 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी होगी।

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर को Reinforced हाई स्ट्रेंथ स्टील चेसिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। बात की जाए अगर इस सस्ते बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल मोनो सस्पेंशन दिए गए हैं वही ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक लगे होते हैं।

Techo Electra Neo
Techo Electra Neo

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक और मोटर

टेको इलेक्ट्रा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 250 वाट की एक बीएलडीसी हब मोटर लगी हुई है जिसके साथ 1.15kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी तरह से फुल चार्ज होने पर 55 से 60 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर लेता है। इसके अलावा कंपनी इसकी मोटर पर 1 साल 6 महीने की मोटर वारंटी और बैटरी पर 1 साल की बैटरी वारंटी देती है।

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

बहुत आती है जब इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में 12 लीटर का एडिशनल स्टोरेज और 155mm ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक और चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े:-

रिमोट से स्टार्ट होने वाला Fujiyama Ozone इलेक्ट्रिक स्कूटर खास आपके लिए मात्र ₹10,000 में, सिंगल चार्ज पर चलाएं 140KM

अब आप मात्र 10 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं Tunwal Roma इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसका EMI प्लान और फीचर्स

हर महीने दीजिए ₹4,507 की EMI और घर लाइए चमचमाता Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द उठाइए इस डील का फायदा

Leave a Comment