मात्र ₹13000 डाउन पेमेंट पर घर लेकर आए PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देती है 171km की रेंज

Whatsapp Group
Telegram channel

PURE EV EcoDryft: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए टू व्हीलर कंपनीया पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में चेंज कर रही है। इसी बीच प्योर ईवी कंपनी ने भारतीय मार्केट में PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके तहत आप मात्र 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 171 किलोमीटर तक दौड़ने में सक्षम रहती है। तो चलिए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।

PURE EV EcoDryft बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान

प्योर ईवी Ecodryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए से चालू हो जाती है जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.30 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसको 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर भी अपना बना सकते हैं जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,12,414 लाख रुपए कार लोन 3 साल के लिए देता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,611 रुपए की ईएमआई किस जमा करनी होगी यह किस्त आपको 3 साल तक हर महीने जमा करनी है।

PURE EV EcoDryft
PURE EV EcoDryft

PURE EV EcoDryft बाइक के फीचर्स

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल रिमोट और पुश बटन दोनों से स्टार्ट होती है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, चार्जिंग आउटपुट, EBS, एलईडी डिस्पले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी हैडलाइट और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस मोटरसाइकिल के अंदर देखने को मिलने वाले हैं।

PURE EV EcoDryft बाइक की बैटरी, मोटर और रेंज

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kW की हब मोटर लगाई गई है जो 40 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। जो लिथियम आयन बैटरी सपोर्ट के साथ आती है। प्योर ईवी Ecodryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार फुल चार्ज करने पर 171 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ा जा सकता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 75 Km/Hr की रहती है।

PURE EV EcoDryft
PURE EV EcoDryft

PURE EV EcoDryft बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

प्योर ईवी Ecodryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सामने की तरफ टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि इसके रियर साइड पर कोल्ड स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें फ्रंट साइड के ऊपर डिस्क ब्रेक जबकि इसके रियल साइड के ऊपर ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े:-

मात्र ₹2,140 की मंथली EMI पर खरीदें Evolet Polo इलेक्ट्रिक स्कूटर, 200mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलेगी तेज रफ्तार

Wroley Mars: मात्र 7000 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल रहा गजब फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी उठा ले फायदा

Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक अब घर लेकर आओ सिर्फ ₹11000 डाउन पेमेंट पर, जल्द से जल्द उठाएं फायदा

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment