Hero Xtreme 160R 2V: हीरो कंपनी ने अपनी नई बाइक Hero Xtreme 160R 2V को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हीरो कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 160R V2 मोटरसाइकिल के फीचर्स में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। लेकिन इसके डिजाइन, लुक और स्पेसिफिकेशन के अंदर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हीरो कंपनी ने इस बाइक को Stealth Black कलर के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है। तो चलिए जानते हैं हीरो कंपनी इस नई मोटरसाइकिल के फीचर्स और मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में।
Hero Xtreme 160R 2V बाइक में न्यू फीचर्स
हीरो कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 160R 2V मोटरसाइकिल के वेरिएंट में एक नए फीचर्स जोड़ा है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर ड्रैग रेस टाइमर जोड़ दिया गया है। जो हीरो कंपनी की बाइक में पहली बार देखने को मिला है। इसके साथ इसकी सीट को अपडेट किया गया है यानी कि इसकी सीट को पहले के मुकाबले ज्यादा लंबी रखी गई है, इसके साथ इसकी सीट की ऊंचाई को भी कम कर दिया गया है। हीरो कंपनी ने इस बाइक के पीछे की तरफ एक नई टेल लैंप दिया है जिसके अंदर “H” मार्क दिखाई दे रहा है।
Hero Xtreme 160R 2V बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
हीरो एक्सट्रीम 160R 2V बाइक के अंदर 163.2 सीसी का और कॉल इंजन लगाया गया है जो 14.8 bhp की पावर 8,500 आरपीएम पर जनरेट करता है जबकि 14 Nm का टॉर्क 6,500 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस नई हीरो एक्सट्रीम 160R 2V इंजन के साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए हैं।
Hero Xtreme 160R 2V बाइक के फीचर्स
हीरो कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल के अंदर सिंगल चैनल एबीएस, एडजेस्टेबल ब्राइटनेस, ऑल एलइडी लाइटिंग, रियर टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी कंसोल और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स इस नई वाली हीरो एक्सट्रीम 160R 2V मोटरसाइकिल के अंदर मिल जाते हैं।
Hero Xtreme 160R 2V बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
हीरो कंपनी के इस नई मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन लगाए गए हैं, जब कि इस के रियर साइड पर 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसके फ्रंट साइड पर 276 mm के पेटल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे जबकि इसके रियर साइड पर 220 mm के पेटल डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं।
Hero Xtreme 160R 2V बाइक की कीमत
Hero Xtreme 160R 2V बाइक को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,11,111 रखी गई है।
Also Read:- मात्र ₹2452 की EMI किस्त पर आज ही खरीदें 55 kmpl माइलेज वाला Hero Xoom 110 स्कूटर, जाने पूरा ईएमआई प्लान