खुशखबरी! भारत में लॉन्च हुआ कम बजट वाला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Warivo CRX: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए गुरुग्राम की कंपनी Warivo ने पहली बार हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना नया Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लबालब फीचर से भरपूर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर ही 85 से 90 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय करने में सक्षम होगा। तो चलिए पूरी डिटेल के साथ जानते हैं कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिजाइन

नया वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त लुक और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक डिजाइन के साथ आता है और इसमें मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलने में सक्षम रहता है। Warivo कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में चौड़ी और कंफर्टेबल सीट दी गई है।

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, मोटर और रेंज

वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 2.3 kWh की एडवांस्ड फायर प्रूफ, ब्लास्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी लगी हुई है जो सशक्त बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और टेंपरेचर सेंसर के साथ स्कूटर को ओवर हीटिंग होने से बचाती है। कंपनी के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर पावर मोड में 70 से 75 किलोमीटर और एक मोड में 85 से 90 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ाया जा सकता है।

Warivo CRX
Warivo CRX

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

बात करें अगर इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, टन बाय टर्न इंडिकेटर, बैटरी स्टेटस, राइडिंग मोड, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, 42 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 150 किलोग्राम लोड केयरिंग कैपेसिटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, मजबूत शॉकर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Warivo CRX
Warivo CRX

Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और कलर ऑप्शंस

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Warivo ने भारतीय मार्केट के अंदर अपना नया Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। बात करें अगर इसके कलर ऑप्शंस की तो यह स्कूटर 5 जबरदस्त कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है जिसमें विंटर लाइट, रेवेन ब्लैक, ल्युकस ग्रे, पॉपी रेड और ऑक्सफर्ड ब्लू शामिल है।

Also Read:- बजट रखे तैयार! जल्द आ रहा होंडा का नया Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करने पर दौड़ेगा 130 Km तक, जाने लॉन्च डेट

Also Read:- 123 km रेंज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली Bajaj Chetak 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही घर लाएं सिर्फ 11000 रुपए डाउन पेमेंट पर

Also Read:- मात्र ₹614 की ईएमआई किस्त पर खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला Realme 12x 5G स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स डिटेल

Leave a Comment