AMO Electric Inspirer: भारतीय मार्केट में वैसे तो एक से बढ़कर एक टू व्हीलर कंपनियां है लेकिन मार्केट में कुछ नहीं कंपनियां भी आई है जो काफी कम कीमत पर अच्छे-अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। AMO कंपनी ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Electric Inspirer को पेश किया था। लेकिन इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी नीचे गिर गई है इसके साथ ही कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान और 18,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप इस समय कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और मोटर
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर में 249W की Brushless DC मोटर लगाई गई है इसके साथ ही इसमें 1.56 Kwh वाली बैटरी पैक दिया गया है।1 साल की बैटरी वारंटी भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 100Km तक दौड़ाया जा सकता है। AMO कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 km/Hr दी गई है।
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा स्पीड कंट्रोल स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, डिस्प्ले, एलइडी हैडलाइट, बल्ब टेललाईट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस शानदार स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे।
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फर्क सस्पेंशन दिए गए हैं जबकि इसके पीछे वाली साइड पर स्प्रिंग लोडेड गैस सस्पेंशन जोड़े गए हैं अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट साइड पर और बैक साइड पर दोनों ही तरफ ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
AMO Electric Inspirer इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट कीमत 67,989 रुपए है। लेकिन (ई-कॉमर्स वेबसाइट) अमेजॉन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 18,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 49,989 रुपए रह गई है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2,424 की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हो।