OLA Roadster: देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओला ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसका नाम OLA Roadster रखा गया है। अगर आप भी इस समय एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ओला की यह नई बाइक खरीद सकते हैं। क्योंकि ओला कंपनी की इस बाइक को काफी सस्ते ईएमआई प्लान पर खरीदने का मौका मिल रहा है। तो चलिए इसके EMI प्लान और फीचर्स को डिटेल के साथ जानते हैं।
OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, बैटरी और मोटर
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक में 13 किलोवाट की पावरफुल मोटर लगी हुई है जिसके साथ 6 kWh का IP67 वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैटरी पैक जुड़ा होता है। ओला कंपनी की यह दमदार बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 248 km तक की रेंज देने में सक्षम है। इस ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 126 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है और मात्र 2.6 सेकंड में यह इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक ब्रेक्स और सस्पेंशन
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट साइड पर स्टैंडर्ड फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है जबकि इसमें पीछे वाली साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हुए हैं। बात करें अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की तरफ डबल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।
OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
ओला कंपनी की इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स लिस्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, 6.8 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे अनेक फीचर्स देखने मिलते हैं।
OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान और इसकी कीमत
OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है जबकि इसका टॉप वैरियंट 1.40 लाख रुपए का मिलता है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप ओला कंपनी की इस दमदार बाइक को सिर्फ 11000 रुपए डाउन पेमेंट जमा करवा कर भी अपने घर ला सकते हो। इसके बाद बैंक आपको 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 1,02,098 रुपए का 36 महीने के लिए लोन जारी करता है। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,280 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
Also Read:-
- TVS iQube Celebration Edition: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹3599 की ईएमआई किस्त पर आज ही बनाएं अपना, फुल चार्ज पर 100 km चलेगा
- नवरात्रि के शुभ अवसर पर घर लाएं 136 Km रेंज और म्यूजिक कंट्रोल वाली Ampere Nexus Electric Scooter सिर्फ ₹12000 डाउन पेमेंट पर
- 72 kmpl माइलेज के साथ आने वाली TVS Raider मोटरसाइकिल को सिर्फ ₹2970 की मंथली EMI पर खरीदने का मौका