Hero XPulse 400: भारतीय बाजार की पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब इंडियन मार्केट में अपनी एक और नई दमदार बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Hero XPulse 400 होने वाला है। हीरो की यह बाइक टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है जिसमें इसके काफी सारे फीचर्स भी लीक हुए हैं। तो चलिए इसके संभावित फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानते हैं।
Hero XPulse 400 बाइक का इंजन परफॉर्मेंस
हीरो कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर हम बात करें तो कंपनी इसमें 400 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दे सकती है जो 38 Nm का पिक टॉर्क और 27 hp की पिक पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहेगा। हीरो कंपनी की इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 km/Hr की रखी जा सकती है। इसके अलावा यह बाइक 30 से 35 Kmpl का माइलेज देने में भी सक्षम रहेगी।
Hero XPulse 400 बाइक के फीचर्स
अपकमिंग हीरो XPulse 400 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED टेल लाइट, डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और बैक दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक, आगे वाली साइड पर इनवर्टेड फॉर्क्स सस्पेंशन, जबकि पीछे वाली साइड पर मोनो शौक यूनिट सस्पेंशन और स्मूथ रीडिंग के लिए आगे वाली साइड 21 इंच के रियर स्पोक व्हील और पीछे वाली साइड 18 इंच के रियर स्पोक व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Hero XPulse 400 बाइक की कीमत और लॉन्च डेट
हालांकि अभी तक हीरो कंपनी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि Hero XPulse 400 बाइक को भारतीय बाजार में किस दिन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक जनवरी 2025 तक भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।
Also Read:-
- भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली KTM 200 Duke बाइक सिर्फ ₹23000 डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, अधिक माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
- बजट का रखना इंतजाम! मार्केट में जल्द आ रहा Honda कंपनी का U-Go Electric Scooter, 200 Km रेंज के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
- 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन हुआ ₹7000 सस्ता, अब बस इतने रुपए देकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं