Yamaha R15 V4 बाइक को बाजार से बेदखल करने आ रही Hero XPulse 400 बाइक, इसमें मिलेगी 160 km/Hr की टॉप स्पीड

Hero XPulse 400
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero XPulse 400: भारतीय बाजार की पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब इंडियन मार्केट में अपनी एक और नई दमदार बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Hero XPulse 400 होने वाला है। हीरो की यह बाइक टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है जिसमें इसके काफी सारे फीचर्स भी लीक हुए हैं। तो चलिए इसके संभावित फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानते हैं।

Hero XPulse 400 बाइक का इंजन परफॉर्मेंस

हीरो कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर हम बात करें तो कंपनी इसमें 400 cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दे सकती है जो 38 Nm का पिक टॉर्क और 27 hp की पिक पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहेगा। हीरो कंपनी की इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 km/Hr की रखी जा सकती है। इसके अलावा यह बाइक 30 से 35 Kmpl का माइलेज देने में भी सक्षम रहेगी।

Hero XPulse 400 बाइक के फीचर्स

अपकमिंग हीरो XPulse 400 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED टेल लाइट, डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और बैक दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक, आगे वाली साइड पर इनवर्टेड फॉर्क्स सस्पेंशन, जबकि पीछे वाली साइड पर मोनो शौक यूनिट सस्पेंशन और स्मूथ रीडिंग के लिए आगे वाली साइड 21 इंच के रियर स्पोक व्हील और पीछे वाली साइड 18 इंच के रियर स्पोक व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Hero XPulse 400
Hero XPulse 400

Hero XPulse 400 बाइक की कीमत और लॉन्च डेट

हालांकि अभी तक हीरो कंपनी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि Hero XPulse 400 बाइक को भारतीय बाजार में किस दिन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक जनवरी 2025 तक भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

Also Read:-

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!