PURE EV EcoDryft Electric Bike: अगर आप भी रोज-रोज बाइक में पेट्रोल डलवाने से परेशान हो गए हैं तो आप इस दीपावली बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं, PURE EV EcoDryft Electric Bike यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 171 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी ने इस पर दीपावली ऑफर निकला है जिसमें इसकी कीमत घटा दिए और इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किया है। आईए जानते इसके पहले सुनने की पूरी डिटेल्स के बारे में।
PURE EV EcoDryft Electric Bike की बैटरी, रेंज और मोटर
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 Kw की हब मोटर लगाई गई है, जो 40 Nm कटोरा उत्पन्न करने में सक्षम रहती है। इसकी मोटर के साथ इसमें 3 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक भी जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 171 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी है। कंपनी इस पर 5 साल की व्हीकल वारंटी भी दे रही है।
PURE EV EcoDryft Electric Bike के फीचर्स
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर LED हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, 7 इंच एलसीडी डिस्पले, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ऑडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, हिल हॉल, एंटी थेप्ट अलार्म और रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ मिलती है।
PURE EV EcoDryft Electric Bike के सस्पेंशन और ब्रेक्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाता है जो की फ्रंट साइड पर होता है इसके बैक साइड पर कॉइल स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाता है। ब्रेकिंग के लिए इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक जब किसके पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल जाता है।
PURE EV EcoDryft Electric Bike का फाइनेंस प्लान और कीमत
PURE EV EcoDryft Electric Bike की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए से शुरुआत हो जाती है और इसका टॉप वैरियंट 1.10 लाख रुपए की अराउंड चला जाता है। लेकिन आप इसको इस दीपावली काफी सस्ती EMI पर खरीद सकते हो। बस आपको 11,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको 94,057 रुपए का लोन मिल जाएगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए मिलेगा जो की 9.7% ब्याज दर पर दिया जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3022 रुपए की मंथली EMI जमा करते रहना होगा।