Honda CB300F Flex-Fuel: होंडा कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक होंडा CB300F Flex-Fuel को भारत में लॉन्च किया था। होंडा कंपनी की यह बाइक काफी ज्यादा शानदार फीचर्स और अच्छे माइलेज के साथ लांच हुई है। अगर आप इस बाइक को इस दीपावली खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके फीचर्स और इसका EMI प्लान जान सकते हैं।
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक में 293.52 CC का 4 स्ट्रोक, SI, ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो 5500 आरपीएम पर 25.9 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न कर देता है इसी के साथ यह 7500 आरपीएम पर 24.8 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर देता है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। कंपनी ने इसमें 12V/5AH की बैटरी भी दी गई है।
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक के फीचर्स
हीरो कंपनी की इस न्यू मोटरसाइकिल में कॉल या एसएमएस अलर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले एलइडी टेललाइट, इंजन किल स्विच, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ मिल जाती है।
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक
Honda CB300F Flex-Fuel मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक (USB) सस्पेंशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जबकि इसके पीछे वाले साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है। अगर बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें डुएल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे।
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
Honda CB300F Flex-Fuel मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए रखी गई है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपको 20,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है इसके बाद में बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,75,149 रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 5627 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।