200 Km रेंज, 8 साल की बैटरी वारंटी और 20 मिनट में फुल चार्ज होने वाली Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ ₹6703 की मंथली EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raptee.HV T30: काफी सस्ती कीमत पर एक अच्छी सी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं। तो आप Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद कर अपना बना सकते हैं क्योंकि यह बाइक 200 किलोमीटर की रेंज और 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश किया है। जिसकी मदद से आप इसको आसान किस्तों पर ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स के बारे में।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में वाई-फाई कनेक्टिविटी, रोड साइड अस्सिटेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग सुविधा, कॉल या एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स के साथ मिल जाएगी।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, मोटर और बैटरी

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर 22 kW की आईपी 67 रेटिंग वाली IPMSM बैल्ट ड्राइव मोटर का उपयोग किया गया है, जो 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। इसकी मोटर के साथ इसमें5.4 Kwh की लिथियम आयन बैट्री दी गई है जो वाटरप्रूफ आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी इसकी बैटरी की 8 साल की वारंटी भी देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 135 Km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ती है।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले ब्रेक्स और सस्पेंशन

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 37 mm के USD फोर्क सस्पेंशन का उपयोग किया जाता है जब किसके पीछे वाले टायर पर प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया जाता है। कंपनी ने इसके पीछे और आगे दोनों साइडों पर डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी दिए हैं।

Raptee.HV T30
Raptee.HV T30

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान और कीमत

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए होती है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपको 25,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद में बैंक की तरफ से आपको 6% ब्याज दर पर 2,20,344 रुपए का लोन 36 महीने के लिए दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 6703 रुपए की मंथली EMI जमा करनी होगी।

Also Read:- सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही Bajaj Pulsar N150 मोटरसाइकिल मिल रही ₹14000 के डाउन पर, लाजवाब फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Leave a Comment