IND vs NZ 3rd Test: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मुकाबला मुंबई में खेला गया था। जहां पर स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। इंडिया वीएस न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए हैं। स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने पहली बार टेस्ट के अंदर दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा एक ही मैच में दो बार पांच विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
मुंबई में खेले गए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी के अंदर 65 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम किए। इसके बाद स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी 55 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम कर लिए। यानी कि रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में सिर्फ 120 रन खर्च करके 10 विकेट अपने नाम कर लिए। जडेजा का यह टेस्ट करियर का दूसरा सबसे बेस्ट बोलिंग रहा है। इससे पहले भी रविंद्र जडेजा ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे।
पहले नंबर पर आते हैं स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन
स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट के अंदर दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के अश्विन ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे लेकिन अब स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी इसमें शामिल हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने यह कमाल दो बार कर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद में नागपुर में खेले गए इंडिया vs दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में अश्विन ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे।
भारत के लिए टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज अनिल कुंबले है जिन्होंने 8 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वही रविचंद्रन अश्विन ने भी 8 बार दसवीं के अपने नाम किए हैं, इसलिए आर अश्विन पहले स्थान पर मौजूद है। इसके बाद में हरभजन सिंह है जिन्होंने पांच बार 10 विकेट अपने नाम किए थे जो दूसरे स्थान पर है तीसरे स्थान पर रविंद्र जडेजा आते हैं, जिन्होंने तीन बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं।