अब बस कुछ दिन और कर ले इंतजार! जल्द भारत में लॉन्च होने वाली हैं, स्टाइलिश लुक वाली नई Yamaha RX100 बाइक

yamaha rx100
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha RX100: यामाहा कंपनी भारतीय बाजार की एक प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसके Motorcycle हो या स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अपनी एक और नई बाइक पर कम कर रही है जिसका नाम Yamaha RX100 होगा। Yamaha की यह नई बाइक Unique Features धांसू डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। तो चलिए यामाहा आरएक्स 100 बाइक की लॉन्चिंग डेट और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Yamaha RX100 इंजन परफॉर्मेंस

नई यामाहा आरएक्स100 बाइक के इंजन की बात करें तो इसके अंदर आपको 98 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर गैसोलीन 7 पोर्ट टॉर्क इंजेक्शन इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन 10.39 Nm का टॉर्क और 11 Ps की पावर जेनरेट करेगा। यामाहा की इस नई दमदार बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा यामाहा की यह बाइक 110 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ने में भी सक्षम रहेगी।

Yamaha RX100 फीचर्स

यामाहा कंपनी की इस नई बाइक में कंपनी काफी सारे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देने वाली है। इस मोटरसाइकिल की फीचर्स लिस्ट में एनालॉग ऑडोमीटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, पास स्विच, एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 10 L फ्यूल कैपेसिटी, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, किक स्टार्ट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Yamaha RX100 ब्रेकिंग सिस्टम

यामाहा आरएक्स100 मोटरसाइकिल के आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का उपयोग होने वाला है जबकि इसके पीछे वाली साइड पर स्विंग आर्म एडजेस्टेबल 5 पोजीशन सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं। वही बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।

yamaha rx100
yamaha rx100

Yamaha RX100 लॉन्च डेट

पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि यामाहा RX100 बाइक को किस दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लीक हुई कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक यामाहा कंपनी की यह नई बाइक 2026 के दिसंबर महीने तक लॉन्च की जा सकती है। वहीं इसकी कीमत को लेकर ऐसी जानकारी मिली है की यामाहा कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपए के लगभग रख सकती है।

Also Read:- Royal Enfield का मार्केट से सफ़ाया करने आ रही सॉलिड फीचर्स वाली Bajaj Avenger 400 बाइक, इसमें मिलेगा 373 cc पावरफुल इंजन

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!