Honda Forza 350: होंडा कंपनी देश की एक पॉप्युलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसे भारतीय बाजार में एक ब्रांडेड कंपनी माना जाता है। होंडा कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए एक और नए स्कूटर पर काम कर रही है जिसे आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर का नाम Honda Forza 350 होगा जिसमें 330 cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है। तो चलिए इस होंडा स्कूटर की सभी फीचर्स और लॉन्चिंग डेट की डिटेल जानते हैं।
Honda Forza 350 फीचर्स
होंडा कंपनी के इस अपकमिंग स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसके अंदर आपको एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल फ्यूल गॉज, पास स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल, 11.7 L फ्यूल कैपेसिटी, एलईडी हेडलाइट, पायलट लैंप्स, एलइडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Honda Forza 350 इंजन
बात करें अगर अपकमिंग होंडा फोरजा 350 स्कूटर में मिलने वाले इंजन की तो इसमें कंपनी 330 cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वॉल्व इंजन दे सकती है जो 5250 आरपीएम पर 31.5 Nm का टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 29.2 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा। होंडा कंपनी इस स्कूटर के इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। इसके अलावा होंडा का यह नया स्कूटर 137 Kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम रहेगा।
Honda Forza 350 ब्रेकिंग पावर
अपकमिंग होंडा Forza 350 स्कूटर के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ ट्विन शौक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है। वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस होंडा स्कूटर में डुएल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है।
Honda Forza 350 लॉन्चिंग डेट
सोलंकी होंडा कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग Honda Forza 350 स्कूटर की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा का यह स्कूटर जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाला है। वही लीक हुई रिपोर्ट में होंडा के इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपए के आसपास रखी जाने की उम्मीद है।
Also Read:- सस्ता भी और अच्छा भी! सिर्फ ₹2359 की मासिक ईएमआई किस्त पर घर लाएं Hero Electric Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर