River Indie: क्या आप एक ऐसा electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हो और उसमें फीचर्स भी काफी लाजवाब मिलते हो तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही आकर्षक डिजाइन के साथ आता है वही सिंगल चार्ज पर ही 120 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकता है। इतना ही नहीं इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेहद ही सस्ता डाउन पेमेंट ऑफर दे रही है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लाजवाब फीचर्स से भरपूर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, LED टेल लाइट ,6 इंच डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट, पुश बटन स्टार्ट, 12 लीटर ग्लॉव बॉक्स और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
120Km की रेंज मिलेगी
River कंपनी के इस दमदार electric scooter में 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है जिसे कंपनी ने 6.7 kW की एक पावरफुल मिड ड्राइव PMSM मोटर से जोड़ रखा है जो 26 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम रहता है। इस स्कूटर को 0 से 40 Km/h की स्पीड पकड़ने में केवल 3.7 सेकंड का समय लगता है।
हार्डवेयर भी दमदार मिलेंगे
River Indie electric scooter के हार्डवेयर की अगर बात की जाए तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड पर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। जबकि इसमें आगे वाली साइड पर आपको हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे वाली साइड ट्विन हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन लगे हुए मिलते हैं।
River Indie कीमत और फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे फाइनेंस प्लान के जरिए सिर्फ 15000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए 1,33,824 रुपए का लोन जारी करेगा। इस लोन की भरपाई के लिए आपको हर महीने 4,299 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।