AMO Electric Jaunty: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए AMO कंपनी ने मार्केट में अपना AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी पावरफुल बैटरी पैक के साथ एक तगड़ी मोटर का सपोर्ट दिया गया है। जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम रहता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड भी काफी बेहतरीन मिलती है। तो चलिए इस न्यू स्कूटर के कीमत से लेकर सभी फीचर्स की डिटेल बारीकी से जानते हैं।
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में एक बजट कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 62,964 रुपए से शुरू होकर 90,064 रुपए तक जाती है।
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर
AMO के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 249W की BLDC मोटर के साथ 60V 26Ah का लीड एसिड बैटरी पैक और 60V 32Ah का लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है। बात की जाए अगर इस स्कूटर के रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V 26Ah बैटरी पैक के साथ 75 किलोमीटर की रेंज और 60V 32Ah बैटरी पैक के साथ 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहता है। इस न्यू स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है। इस स्कूटर के साथ आपको 3 साल या 30000 किलोमीटर व्हीकल वारंटी मिलती है।
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात करें अगर इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर रीडिंग और बैटरी लेवल जैसी रेगुलर इनफॉरमेशन देता है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, स्पीड कंट्रोल स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
AMO Electric Jaunty स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं इसके आगे वाली साइट पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस जोंटी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं 10 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हुए हैं जिन पर 3 इंच के ट्यूबलेस टायर्स चढ़ाए गए हैं।
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला
AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय मार्केट में ओला S1 एक्स, काइनेटिक ग्रीन जिंग, बाउंस इंफिनिटी E1 प्लस और प्योर ईवी ईप्लूटो 7g से रहेगा।
यह भी पढ़े:-