Ather 450X: क्या आप भी उत्तर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करते हैं और अपने लिए एक बेहतरीन डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह electric scooter काफी शानदार डिजाइन और जबरदस्त रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस समय एथर एनर्जी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो आइए इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स को डिटेल के साथ जानते हैं।
Ather 450X फीचर्स
एथर एनर्जी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें कॉल या एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रोड साइड अस्सिटेंस, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑल एलइडी लाइटिंग और 22 L एडिशनल स्टोरेज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Ather 450X बैटरी कैपेसिटी
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की एक lithium ion बैटरी देखने को मिल जाती है जिसे कंपनी ने 6.4 किलोवाट की एक पावरफुल बेल्ट ड्राइव मोटर से जोड़ रखा है यह मोटर 26 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। एथर एनर्जी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की बैटरी वारंटी और 3 साल की व्हीकल वारंटी दे रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ता है। वही सिंगल चार्ज पर 150 km तक का सफर आसानी से तय करने में सक्षम है।
Ather 450X ब्रेकिंग पावर
एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे जबकि इसके पीछे वाली साइड पर सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा। वही ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाले हैं।
Ather 450X फाइनेंस प्लान
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेस वेरिएंट के लिए एक शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल को 1.57 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट इतना नहीं बन रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 15000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,33,465 रुपए का लोन देगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,288 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।