Ather Rizta Z: अगर आप भी इस दिवाली एक नया कलेक्टर स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि इस स्कूटर को कंपनी अब काफी सस्ते ईएमआई प्लान पर खरीदने का मौका दे रही है। एथर कंपनी का यह पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। तो चलिए एथर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज
एथर Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 4.3 kW की एक PMSM मोटर लगी होती है जो 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहती है। इस मोटर के साथ स्कूटर में 3.7 kW का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। आपको बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की व्हीकल वारंटी और 3 साल की चार्जर वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा एथर का यह स्कूटर 80 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और सिंगल चार्ज पर इसके रेंज 160 km तक की रहती है।
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड असिस्टेंट, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, इंटरनेट कनेक्टिविटी और 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
एथर कंपनी के इस लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट वाले साइड पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन लगे होते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे वाली साइड पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया है।
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और ईएमआई प्लान
Ather Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,44,947 रुपए रखी गई है। अगर आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है लेकिन आपका बजट कम पड़ रहा है तो आप इसे मात्र 15000 रुपए डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 1,38,134 रुपए का 3 साल के लिए लोन जारी करेगा जिस पर आपको 9.7% ब्याज लगेगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,438 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।
Also Read:-
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 120 Km रेंज वाले Quantum Plasma X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा ₹20000 का डिस्काउंट
- 83 kmpl का माइलेज देने वाली TVS Star City Plus बाइक को अब घर लाइए सिर्फ ₹2488 की मंथली EMI पर
- मात्र ₹1842 की मंथली EMI पर घर ले आओ 105 Km रेंज देने वाली Sokudo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को, इतने का तो महीने में तेल फूंक देते हो