Bajaj Chetak 3202: बजाज कंपनी भारतीय मार्केट की काफी पुरानी व्हीकल निर्माता कंपनी है। बजाज कंपनी के Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार फीचर्स और तगड़ी रेंज के साथ आता है। अगर आप भी यही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम पड़ रहा है तो आप इस बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI प्लान के जरिए खरीद सकते हैं। बजाज कंपनी इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता ईएमआई प्लान दे रही है। तो चलिए इसके EMI प्लान और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।
Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज
बजाज चेतक 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 4.2 kW की बीएलडीसी हब मोटर लगी होती है जिसके साथ कंपनी 3.2 kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक देती है। यह बैटरी बैक वाटरप्रूफ iP67 रेटेड होता है। बजाज कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 137 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बात करें अगर इसकी टॉप स्पीड की तो बजाज चेतक 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 63 km/Hr की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हो। इसके साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की व्हीकल वारंटी भी दे रही है।
Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात करें अगर हम बजाज चेतक 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ऑन बोर्ड चार्जर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, 21 L अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप्लीकेशन, पास स्विच, 5.5 इंच टीएफटी डिस्पले, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन
बजाज चेतक 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे वाली साइड डिस्क ब्रेक और पीछे वाली साइड ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। वहीं अगर बात करें बजाज चेतक 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ सिंगल साइडेड लीडिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे वाली तरफ ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हुए होते हैं।
Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और ईएमआई प्लान
Bajaj Chetak 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिर्फ 12000 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 1,08,305 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से 3 साल के लिए लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,479 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।