Bajaj CNG Bike: भारतीय मार्केट की पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने वाली है। बजाज की यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलेगी। इस नई बाइक को बजाज कंपनी अपने पुणे स्थित चाकन प्लांट में 5 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस बाइक में आपको पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी टैंक भी देखने को मिलेगा। यह बाइक दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक होगी। तो चलिए इसकी कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल जानते हैं।
Bajaj CNG Bike की डिजाइन
बजाज कंपनी की है अपकमिंग सीएनजी बाइक मीडिया में काफी चर्चा में आ रही है। इस बाइक को लेकर Rushlane ने कुछ नई तस्वीर भी शेयर की है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह सीएनजी बाइक एक नेकेड डिजाइन की बाइक होगी। इस बाइक में राउंड शेप में एलईडी हेडलाइट, ग्रेब रेल, अलॉय व्हील्स और छोटा साइलेंसर देखने को मिलेंगे। यह सीएनजी बाइक बहुत ही आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में पेश होने वाली है।
Bajaj CNG Bike का इंजन और माइलेज
बजाज सीएनजी बाइक में ड्यूल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है यानी कि यह बाइक पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी से भी चलेगी। इस बाइक में 125 सीसी पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है। इस अपकमिंग बाइक में एक डेडीकेटेड स्विच देखने को मिलेगा जिससे फ्यूल को सीएनजी से पेट्रोल या पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच किया जा सकेगा। बजाज की सीएनजी बाइक में तगड़ा माइलेज मिलने की संभावना है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 100 से 120 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।
Bajaj CNG Bike के सस्पेंशन और ब्रेक
बजाज कंपनी की अपकमिंग CNG मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इस मोटरसाइकिल में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलने की उम्मीद है।
Bajaj CNG Bike के फीचर्स
बजाज सीएनजी बाइक में एक से बेहतरीन एक फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर इंडिकेटर, ABS, गियर गाइडेंस, स्पाई शॉर्ट्स में एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स, राउंड शेप में एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Bajaj CNG Bike की कीमत
बजाज कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन ऐसी संभावना है कि अपकमिंग Bajaj CNG Bike की शुरुआती है शोरूम कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़े:-