Bajaj CT 125X: बाजार में बजाज कंपनी का करेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लोग बजाज कंपनी की बाइक को काफी ज्यादा खरीद रहे हैं। क्योंकि बजाज कंपनी की बाइक काफी ज्यादा पावरफुल और अच्छे लोक के साथ आती है। अगर आप इस दीपावली कोई नई बाइक ले रहे हैं, तो आपको Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल को खरीदना चाहिए क्योंकि इस समय इस बाइक की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रही है। कंपनी इसके फाइनेंस प्लान भी काफी सस्ते कर दिया है। जिससे कि आप इसको बड़ी आसानी से खरीद सकते हो।
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल के फीचर्स
Bajaj CT 125X बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, हैलोजन हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग टेकोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, बल्ब टेल लाइट, एनालॉग ट्रिप मीटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और DRLs जैसे फीचर्स इसके अंदर मिल जाते हैं।
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल का इंजन और ट्रांसमिशन
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल के अंदर 124.4 सीसी का फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, SOHC, DTSi इंजन लगाया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 11 Nm कटोरा उत्पन्न कर सकता है और 8000 आरपीएम पर 10.9 PS की पावर जेनरेट कर सकता है। बजाज कंपनी की यह बाइक 59.6 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं।
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर 125 mm के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं जब किसके पीछे वाली साइट पर 100 mm के SNS सस्पेंशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों साइडों पर आपको ड्रम ब्रेक भी मिल जाते हैं।
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल की कीमत और फाइनेंस प्लान
Bajaj CT 125X बाइक की एक्स शोरूम कीमत 73,933 रुपए से चालू होकर 77,133 रुपए तक चली जाती है। लेकिन आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको 9,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। जिसके बाद में 3 साल के लिए आपको बैंक 76,061 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर देगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको 2,444 रुपए की मंथली EMI किस्त जमा करते रहना होगा।
Also Read:-
- लंबी दूरी के लिए चाहिए इलेक्ट्रिक स्कूटर तो आज ही घर लाएं 166 Km रेंज देने वाला Motovolt M7 Electric Scooter
- Yamaha R15 V4 बाइक को बाजार से बेदखल करने आ रही Hero XPulse 400 बाइक, इसमें मिलेगी 160 km/Hr की टॉप स्पीड
- i3s टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाली Hero Destini 125 स्कूटर अब आपकी होगी सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट पर, माइलेज भी जबरदस्त मिलेगा