Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG+ पेट्रोल से चलने वाली बाइक हुई लॉन्च, CNG+ पेट्रोल दोनों मिलकर दौड़ेगी 330KM

Whatsapp Group
Telegram channel

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज कंपनी ने इंडियन मार्केट में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल को आज लॉन्च कर दिया है। बजाज कंपनी ने इस CNG बाइक को Bajaj Freedom 125 CNG नाम दिया है। बजाज कंपनी ने इस सीएनजी बाइक को पुणे के चाकन प्लांट पर लॉन्च किया है। इस बाइक को लॉन्च करते टाइम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी वहां पर मौजूद थे। बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। बजाज कंपनी ने इस बाइक को सीएनजी बनाने के लिए हाइब्रिड सीएनजी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे कि बजाज की यह सीएनजी बाइक 1 किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का इंजन और माइलेज

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में 125CC का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो X स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलता है। इस बाइक इंजन को सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है। इस इंजन में 9.5 PS की पावर और 9.7 NM का पिक तोड़क उत्पन्न कर सकता है। इस बाइक के सीएनजी सिलेंडर को एक बार फुल करने पर आप इसको 230Km तक चला सकते हैं। यानी कि यह सीएनजी बाइक में 1Kg मैं 115Km का माइलेज देने में सक्षम है। जबकि CNG और पेट्रोल दोनों को मिलाकर चलाया जाए तो यह बाइक 330Km तक दौड़ाया जा सकता है।

Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल के सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे इस तरह से फिट किया गया है, कि यह सिलेंडर किसी को भी दिखाई नहीं देता है। इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2Kg का CNG सिलेंडर लगाया गया है।

Bajaj Freedom 125
Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के फीचर्स

बजाज कंपनी की इस सीएनजी बाइक में फ्लैट सीट, सेंटर सेट फुट पेग जो इसको एक न्यूट्रल राइडिंग पोजीशन देने में सक्षम है, जबकि डीआरएल के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इसमें चौड़ा हेंडलबार, न्यूट्रल गैर इंडिकेटर, सीएनजी लो लेवल अलर्ट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स इस सीएनजी बाइक में मिल जाते हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

बजाज कंपनी की CNG बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन लगाए गए हैं, जबकि इसके पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं, इस सीएनजी बाइक में 11 इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत

बजाज कंपनी ने इस सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट ड्रम, ड्रम एलइडी और डिस्क एलइडी में लॉन्च किया है। इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95000 रुपए, जबकि इसके मिडिल ड्रम एलईडी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए रखी गई है, वहीं इसके टॉप स्पैक डिस्क एलईडी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए रखी जाती है।

Bajaj Freedom 125
Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की बुकिंग

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक 7 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है। लॉन्च होते ही इस बाइक की बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है। अगर आप इस सीएनजी बाइक को बुक करना चाहते हैं, तो आप इसको ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बड़ी आसानी से बुक कर पाएंगे। इस CNG बाइक की सबसे पहले डिलीवरी गुजरात और महाराष्ट्र से चालू होने वाली है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का मुकाबला

Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल का दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है इसलिए इसका कोई प्रतिद्वंदी तो नहीं है, लेकिन इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 125, टीवीएस राइडर 125, हीरो ग्लैमर और हीरो एक्सट्रीम 125R देसी बाइक से किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:-

ADMS EVA: मात्र ₹14000 में आपका हो जाएगा यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150km की लंबी रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Raftaar Galaxy: 51,900 रूपए के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹6000 डाउन पेमेंट देकर आज ही लाएं अपने घर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 100km

Ujaas eSpa LA: अब खरीदो सिर्फ ₹48,174 में रिमोट से स्टार्ट होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम स्कूटर जैसा मजा

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment