Bajaj Pulsar N125: लोकप्रिय टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार के अंदर अपनी नई Bajaj Pulsar N125 बाइक को लॉन्च कर दिया है। बजाज कंपनी की इस पल्सर बाइक को कुल दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। नई बजाज पल्सर एन125 बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें हेडलैंप क्षेत्र और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन स्लीक डिजाइन के साथ बने हुए हैं जो इसे दूसरे मॉडल से अलग बनाते हैं। बजाज कंपनी की इस बाइक का भारतीय बाजार में मुकाबला होंडा एसपी 125 हीरो एक्सट्रीम 125 आर और टीवीएस राइडर 125 से रहेगा।
Bajaj Pulsar N125 बाइक का पावरफुल इंजन
बजाज पल्सर एन125 बाइक में कंपनी ने 124.58 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 6000 आरपीएम पर 11 Nm का पिक टॉर्क और 8500 आरपीएम पर 12 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम रहता है। बजाज कंपनी की इस बाइक के इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है।
Bajaj Pulsar N125 बाइक में दिए गए फीचर्स
नई बजाज पल्सर N125 मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, 9.5 L फ्यूल कैपेसिटी, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, एलइडी टेललाइट, एलॉय व्हील्स, फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar N125 बाइक की कीमत और कलर ऑप्शन
बजाज ऑटो ने अपनी नई Bajaj Pulsar N125 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 94,707 रुपए रखी है। इस बजाज बाइक को कुल दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतर गया है। वही बात करें अगर नई बजाज पल्सर एन125 बाइक के कलर ऑप्शन की तो इस बाइक के बेस वेरिएंट में एबोनी ब्लैक+कॉकटेल वाइन रेड, एबोनी ब्लैक+पर्पल फ्यूरी और प्यूटर ग्रे+सिट्रस रश शेड्स कलर शामिल है। जबकि इसके टॉप एंड मॉडल में एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, मैटेलिक व्हाइट और कैरेबियन ब्लू कलर शामिल किए गए हैं।
Also Read:-
- धनतेरस के मौके पर 72 kmpl माइलेज वाली TVS Raider मोटरसाइकिल को अपना बनाएं सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट पर
- दीपावली मनाए Hero के संग! आज ही घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक सिर्फ ₹2019 की मंथली EMI पर
- कम बजट में अच्छे स्कूटर की है तलाश, तो आज ही घर लाएं 50 kmpl माइलेज वाला Honda Dio स्कूटर सिर्फ ₹2467 की मंथली EMI पर