135km रेंज वाले BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 24000 रुपए का भारी डिस्काउंट, खरीदने में बिल्कुल भी ना करें देरी

Whatsapp Group
Telegram channel

BGauss C12i EX: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए टू व्हीलर कंपनियां अपने पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड करती आ रही है। अब अधिकांश लोग पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को छोड़कर अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, अगर आप इस समय कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले रहे हैं, तो आप BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं, क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अमेजॉन कंपनी 23,322 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 135 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आप इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ कैसे ले सकते हैं।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर्स

बीगॉस सी12आई EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,21,734 रुपए है, लेकिन अमेजॉन कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 23,322 रुपए का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 98,412 रुपए की हो जाती है। कंपनी ने इस पर ईएमआई प्लान भी रखा है अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इसको 4,771 रुपए की ईएमआई किस्त पर भी खरीद सकते हो।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 2.5 kW की IP67 रेटिंग वाली PMSM हब मोटर दी गई है। इसकी मोटर को लिथियम आयन IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग बैटरी के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इसकी मोटर पर 36000 Kms या 3 साल की वारंटी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/Hr रखी गई है। यह पावरफुल स्कूटर 8.5 सेकंड में जीरो से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। बीगॉस सी12आई EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 135 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ी जा सकता है।

BGauss C12i EX
BGauss C12i EX

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

बीगॉस सी12आई EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, display, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट, लो बैट्री इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स इस स्कूटी में मिल जाते हैं।

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जोड़े गए हैं जब किसके रियल साइड पर डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग का स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन लगाए गए हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके फ्रंट और रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े:-

मात्र 5000 रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले आइए Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करने पर दौड़ता है 120 किलोमीटर तक

मात्र ₹12000 देकर आज ही घर लाइए Ampere Nexus शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फटाफट खरीद ले कहीं ऑफर खत्म ना हो जाए

मात्र ₹2,237 की मासिक EMI किस्त पर खरीदें PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटी, BLDC हब मोटर के साथ मिलेगी 101Km तक की लंबी रेंज

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment