BGauss RUV 350 Electric Scooter: इंडियन मार्केट में वैसे तो एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां है लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां है जो भारतीय मार्केट में नई आई है और अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। नई कंपनी BGauss बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौती दे रही है, क्योंकि BGauss कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग काफी ज्यादा खरीद रहे हैं। अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले रहे हैं तो आप काफी कम कीमत के साथ BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। आईए जान लेते हैं, इसके फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।
BGauss RUV 350 Electric Scooter के फीचर्स
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 15 L अंडरसीट स्टोरेज, डिस्टेंट टू एम्टी इंडिकेटर, फास्ट चार्जिंग सुविधा, डिस्प्ले और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BGauss RUV 350 Electric Scooter की बैटरी, रेंज और मोटर
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की IP67 रेटिंग वाली PMSM हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो 3.5 kW की पिक पावर जेनरेट करती है, और 165 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसके साथ ही 3 Kwh की वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली lithium ion बैट्री पैक दिया गया है। इसकी बैटरी पर 3 साल या 36,000 Km की वारंटी मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
BGauss RUV 350 Electric Scooter कैसे सस्पेंशन और ब्रेक्स
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट जब किसके पीछे वाली साइड पर 5 स्टेप एडजेस्टेबल सिंगल हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर दोनों ही साइडों पर आपको drum brake का सपोर्ट मिलने वाला है।
BGauss RUV 350 Electric Scooter की कीमत और फाइनेंस प्लान
BGauss RUV 350 Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है और 1.35 लाख रुपए तक चली जाती है। आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हैं। जिसके लिए आपको केवल 11,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है, इसके बाद बैंक आपको 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,03,391 रुपए का लोन देगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,322 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।
Also Read:-
- दिवाली के शुभ मौके पर सिर्फ ₹2796 की मंथली EMI किस्त पर घर लाएं 68 kmpl माइलेज वाली Hero Super Splendor XTEC बाइक
- बजट का रखें इंतजाम! भारतीय मार्केट में इस दिन लॉन्च होगी 200 km रेंज देने वाली Hero Electric AE-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
- अच्छा भी और सस्ता भी! सिर्फ ₹3112 की EMI पर खरीद सकते हैं 100 Km रेंज देने वाला TVS कंपनी का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर