BMW R 1300 GS: बीएमडब्ल्यू कंपनी अब इंडियन मार्केट में एक और अपने शानदार एडवेंचर बाइक लेकर आ रही है बीएमडब्ल्यू बाइक को जवान ही नहीं बूढ़े भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं, बीएमडब्ल्यू बाइक सभी के दिलों पर राज करती है, इसी को ध्यान में रखते हुए BMW कंपनी 13 जून 2024 को भारतीय मार्केट में BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने वाली है, आने वाली न्यू एडवेंचर बाइक पिछली वाली R 1250 GS एडवेंचर बाइक से ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली है। तो चलिए जानते हैं BMW R 1300 GS बाइक के फीचर्स
BMW R 1300 GS Booking
BMW कंपनी की आने वाली BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक कुछ सुनंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराई जाने वाली है। इसके बाद में बीएमडब्ल्यू कंपनी इस न्यू R 1300 GS बाइक को सभी के लिए बहुत जल्द उपलब्ध कराएगी। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी डेट नहीं बताई है। कि कब इसको सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
BMW R 1300 GS Launch Date In India
जानी-मानी बीएमडब्ल्यू कंपनी BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक को 13 जून 2024 के दिन लांच करने वाली है। एक रिपोर्ट की माने तो यह बाइक ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च नहीं होने वाली है।
BMW R 1300 GS Engine
BMW बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें बड़ी क्षमता वाला बॉक्स इंजन मिलने वाला है। इसके पावर की बात करें तो इसमें 1300 सीसी ट्विन सिलेंडर मोटर लगाई गई है, जो 7750 आरपीएम पर 145 bhp पावर जेनरेट करता है और 6500 आरपीएम पर 149 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है, BMW R 1300 GS बाइक पहले से ज्यादा पतली दिखाई देती है।
BMW R 1300 GS Features
BMW कि नई बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे राइट मोड, स्विचेबल एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, रडार असिस्टेंट क्रूज कंट्रोल, और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच के TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिए जा सकते हैं।
BMW R 1300 GS Suspension
BMW R 1300 GS बाइक में इसके पेटेंटेड सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल भी देखने को मिलेगा, जिसमें फ्रंट वाली साइड EVO टेलीलेवर यूनिट और पीछे वाली साइड एक नया EVO पैरालेवर यूनिट होगा। इसके साथ ही कंपनी स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट और डंपिंग के लिए वैकल्पिक डायनेमिक सस्पेंशन भी देने वाली है। इसके अलावा इस बाइक में सीट हाइट को एडजस्ट करने की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़े:-