BMW R 1300 GS: लग्जरी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BMW ने भारतीय मार्केट के अंदर अपनी नई BMW R 1300 GS बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे 5 वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें GS ट्रॉफी, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, लाइट व्हाइट और ऑप्शन 719 शामिल किए गए हैं। इस बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल में काफी पावरफुल इंजन देखने को मिला है। तो चलिए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की सभी डिटेल्स जान लेते हैं।
BMW R 1300 GS बाइक की कीमत
BMW R 1300 GS मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में 20.95 लाख रुपए की एक शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल की बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है और इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल को 3 पैकेज के साथ पेश किया गया जिसमें डायनेमिक, कंफर्ट और टूरिंग शामिल किए गए हैं।
BMW R 1300 GS बाइक के फीचर्स
अगर इस दमदार मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक TFT स्क्रीन, लाइट व्हाइट इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन, हिल स्टार्ट कंट्रोल, डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट, क्रूज कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, कीलेस राइड, चार्जिंग स्लॉट, टायर प्रेशर कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, ट्रेक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको चार राइडिंग मोड ईको, रोड, एंड्यूरो और रेन मिल जाते हैं।
BMW R 1300 GS बाइक का इंजन और टॉप स्पीड
BMW कि इस नई दमदार बाइक में आपको 1300cc का लिक्विड कूल्ड बॉक्सर इंजन देखने को मिलता है जो 7500 आरपीएम पर 145 bhp का पावर और 6500 आरपीएम पर 149 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस बीएमडब्ल्यू बाइक के इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जो सॉफ्ट ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में ऑप्शनल क्विकशिफ्टर का फीचर भी मिलता है। किस दमदार मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200km/h से भी अधिक है।
BMW R 1300 GS बाइक का मुकाबला
BMW R 1300 GS बाइक का भारतीय मार्केट में मुकाबला हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 और ट्रायंफ टाइगर 1200 से रहेगा।
यह भी पढ़े:-
मात्र 1,949 रुपए देकर आज ही अपने घर ले जाएं Benling Kriti इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने पूरी डिटेल