Bounce Infinity E1: क्या आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं जो अच्छी डिजाइन के साथ-साथ एडवांस फीचर्स और तगड़ी रेंज के साथ आता हो तो आपके लिए Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेस्ट ऑप्शन होगा। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉफी धांसू लुक के साथ 100 km तक की रेंज देने में भी सक्षम है। इतना ही नहीं कंपनी इस बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है तो चलिए आपको इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स की डिटेल बताते हैं।
Bounce Infinity E1 रेंज और टॉप स्पीड
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.5 kWh की वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है। इस बैटरी के साथ स्कूटर में 2.2 किलोवाट की एक बीएलडीसी हब मोटर लगी होती है जो 85 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह बाउंस इंफिनिटी electric scooter घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है और सिंगल चार्ज पर ही 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 55 Km/Hr की टॉप स्पीड मिलती है।
Bounce Infinity E1 फीचर्स
बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑल एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, हिल होल्ड, डिजिटल ऑडोमीटर, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट, ड्रग मोड, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्प्ले, लो बैट्री इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हैडलाइट जैसी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Bounce Infinity E1 सस्पेंशन सिस्टम
बाउंस कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक जबकि पीछे वाली तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन का सपोर्ट लगा हुआ है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।
Bounce Infinity E1 फाइनेंस प्लान
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेस वेरिएंट की ex showroom कीमत 59,000 रुपए से स्टार्ट हो जाती है लेकिन इसके टॉप वैरियंट के लिए कीमत 1.26 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस शानदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को केवल 6000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 58,221 रुपए का लोन 3 साल के लिए अप्रूव करेगा जिसकी भरपाई आपको हर महीने 1,870 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।