TVS iQube Discount Offers: इस त्यौहारी सीजन टीवीएस कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के ऑफर मार्केट में लेकर आ रही है। टीवीएस कंपनी अपने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹30000 का डिस्काउंट पेश कर रही है। यह ऑफर टीवीएस कंपनी अपने तीन वेरिएंट TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST पर पेश कर रही है। टीवीएस कंपनी का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक कुछ चुनिंदा राज्यों के लिए मिलने वाला है।
TVS कंपनी का चुनिंदा राज्यों में एक्सटेंडेड वारंटी और ऑफर्स
TVS iQube S वेरिएंट पर 5 साल या 70,000 Km की एक्सटेंड वारंटी मिलने वाली है, वह भी 5,999 रुपए के बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिना मिलने वाली है। लेकिन यह ऑफर चुनिंदा राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा जैसे राज्य में मिलेगा। इसके अलावा TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट पर 17,300 रुपए का कैशबैक और TVS iQube 3.4 Kwh वेरिएंट पर 20,000 रुपए का कैशबैक चुनिंदा राज्यों में दिया जा रहा है।
TVS iQube वेरिएंट की रेंज और बैटरी
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन वेरिएंट मिलते हैं जिसमें TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.2 Kwh बैटरी पैक और 4.4 KW मोटर के साथ आता है, जो 75 किलोमीटर की रेंज देता है। वही TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4 Kwh बैटरी पैक और 4.4 Kw मोटर के साथ मिलता है जो 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.1 kWh बैटरी पैक और 4.4 KW मोटर के साथ आता है। जो 150 किलोमीटर की रेंज देता है।
Also Read:-
- Hero Mavrick 440 बाइक को खरीदना हुआ अब और भी आसान, अब केवल ₹23000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं, जाने पूरी डिटेल्स
- Tata Punch का खात्मा कर रही Maruti Wagon R LXI कार, अब सिर्फ ₹13745 की EMI किस्त पर आज ही लाएं घर
- इस त्यौहार आप भी घर ला सकते हैं 100 Km रेंज देने वाली Bounce Infinity E1 STD इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ ₹12000 के डाउन पेमेंट पर