Okaya Faast F2B: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए मार्केट में टू व्हीलर कंपनी अपने पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को अब इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड कर रही है। वहीं कुछ कंपनियों इंडियन मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। ऐसा ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya कंपनी ने पेश किया था। जिसका नाम Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर है। लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी नीचे गिर गई है। जी हां आपने सही सुना फ्लिपकार्ट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 20,555 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा आपको इस पर ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं, इसके डिस्काउंट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में।
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज
ओकाया फास्ट F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की बीएलडीसी मोटर लगाई गई है जिसको 2.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने हैं तो आपको 3 साल या 30,000 km की बैटरी, मोटर, कंट्रोलर और चार्जिंग की वारंटी दी जाती है। Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है। जब किसकी टॉप स्पीड 70 km/Hr की स्पीड से दौड़ता है।
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुश बटन स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट दोनों ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसके अलावा स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फास्ट चार्जिंग सुविधा, डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
ओकाया फास्ट F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जोड़े गए हैं जबकि इसके रियर साइड पर ड्यूल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन जोड़े गए हैं। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको इसके अंदर फ्रंट साइड और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। ओकाया फास्ट f2b इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलॉय व्हील दिए जाते हैं जो ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं।
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर्स
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में कीमत 1,13,555 रुपए हैं। लेकिन आप इसको फ्लिपकार्ट से खरीदते हो तो आपको 92,999 रुपए में मिलने वाली है। यानी कि आपको फ्लिपकार्ट इस पर 20,555 रुपए की छूट दे रही है। इतना ही नहीं अगर आप इसको EMI प्लान पर लेते हैं, तो आपको हर महीने 7,750 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।
यह भी पढ़े:-