E-Went Rabbitor: अगर आप कम कीमत में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी स्कूटी खरीदनी चाहिए तो आप E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी रेंज और अच्छी फीचर्स के साथ मिलती है। इसके साथ इसमें डबल डिस्क ब्रेक भी दिए जाते हैं। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने आपके लिए काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किया है। तो आईए जानते हैं इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स के बारे में।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रिमोट स्टार्ट और पुश स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP60 रेटिंग वाली 250W की बीएलडीसी हब मोटर दी जाती है इसके साथ इसमें Lead Acid बैटरी का सपोर्ट मिलता है। E-Went रैबिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 28 km/Hr की टॉप स्पीड से चलता है।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसके करंट साइड पर डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है इसके अलावा इसके बैक साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया जाता है।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 60,100 रुपए से 83,000 रुपए तक जाती है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो बस आपको 6,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। इसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 57,541 रुपए का लोन देता है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 1,849 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होती है।