3 साल की वारंटी के साथ मात्र 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदें Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 110 किलोमीटर की रेंज

Eblu Feo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Eblu Feo: अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम पड़ रहा है तो आप कम बजट के अंदर Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी केवल 3027 रुपए के मंथली ईएमआई प्लान पर खरीदने का मौका दे रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में तो शानदार है ही साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी जबरदस्त मिलते हैं। तो चलिए इस इब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और ईएमआई प्लान के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर

इब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.7 kW की बेल्ट ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.52 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक जुड़ा होता है जो वॉटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ रेजिस्टेंस होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैट्री पैक पर कंपनी 3 साल या 40000 किलोमीटर की वारंटी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ता है और इसे सिंगल चार्ज पर 110 km तक दौड़ा सकते हैं।

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

अगर हम बात करें इब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस, लो बैट्री इंडिकेटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्प्ले, कैरी हुक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Eblu Feo
Eblu Feo

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम

इब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाली तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए मिल जाते हैं जबकि पीछे वाली साइड ड्यूल ट्यूब ट्विन शौकर सस्पेंशन का उपयोग किया गया है। बात करें अगर इस दमदार स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और ईएमआई प्लान

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी गई है। यदि आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा तो आप इसे केवल 10 हजार डाउन पेमेंट देकर भी तुरंत अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको 94,216 रुपए का बैंक से 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन जारी होगा जो की 3 साल के लिए होता है। इन 3 साल में आपको हर महीने 3,027 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।

Also Read:- अब बजट की टेंशन होगी खत्म, मात्र ₹8000 डाउन पेमेंट पर मिल रहा 100km की रेंज वाला Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर

Also Read:- खरीदना है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तो कुछ दिन और करें इंतजार, जल्द लॉन्च होगा 96 km/Hr की टॉप स्पीड वाला Gagoro Supersport इलेक्ट्रिक स्कूटर

Also Read:- युवाओं की पहली पसंद Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक हुई 15000 रुपए सस्ती, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 150 km

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!