eblu Feo: आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी डिजाइन के साथ आते हैं और साथ ही इनमें काफी तगड़ी रेंज भी मिल जाती है। अगर आपका भी विचार है इस समय एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का तो आप eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस टाइम पर काफी सस्ती कीमत में मिल रहा है।
eblu Feo स्कूटर की फीचर्स लिस्ट
इब्लू फिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक, कैरी हुक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, टर्न सिग्नल लैंप, टेल लाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, डिस्प्ले, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंडर सीट स्टोरेज जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
eblu Feo स्कूटर में लगी बैटरी व मोटर
eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 2.52 kWh की वॉटरप्रूफ रेटिंग लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है। यह बैटरी 2.7 kW की एक पावरफुल belt drive मोटर से जोड़ी गई है जो 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहती है। इब्ल्यू कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 40000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 3 साल या 40000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी दी जा रही है। ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 km/Hr की टॉप स्पीड से भगत है और सिंगल चार्ज पर 110 km तक का सफर तय करने में सक्षम है।
eblu Feo स्कूटर मैं ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
इब्लू Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाएंगे जबकि इसके रियर साइड पर आपको ड्यूल ट्यूब ट्विन शौकर सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे व पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का सपोर्ट भी मिल जाएगा।

eblu Feo की कीमत और फाइनेंस प्लान
eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत मात्र 99,999 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 94,250 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर 3 वर्ष के लिए लोन जारी करेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 3,028 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी पड़ेगी।