Elecson Electric Folding Cycle: इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी Elecson ने भारतीय बाजार में अपनी नई फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप अपने एक हाथ से उठा सकते हैं क्योंकि यह साइकिल वजन में काफी हल्की है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भी बहुत ही काम है इसकी वजह से लोग इसको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह साइकिल एक फोल्डेबल साइकिल है जिससे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
Elecson Electric Folding Cycle की डिजाइन
Elecson Electric Folding Cycle को एक बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। यह फोल्डेबल साइकिल काफी जबरदस्त लुक के साथ लॉन्च हुई है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे खास बात यह है कि इस आप फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं। यह फोल्डेबल साइकिल सिटी राइडिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Elecson Electric Folding Cycle के फीचर्स
बात की जाए अगर इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स की तो इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस साइकिल में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो IPX7 रेटेड है यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ रहता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की स्क्रीन में आप राइडिंग, स्पीड, माइलेज और पावर जैसी जानकारी पता कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोल्डिंग साइकिल में हाई वियर रेजिस्टेंट टायर और डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Elecson Electric Folding Cycle की बैटरी और रेंज
Elecson Electric फोल्डिंग साइकिल में आपको 5.5 Ah और 7.5 Ah के बैट्री पैक देखने को मिल जाते हैं। बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज की तो यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेती है। इस फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल को एक मोटरसाइकिल की तरह बनाया गया है।
Elecson Electric Folding Cycle की कीमत
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की 5.5 Ah बैटरी पैक के साथ भारतीय मार्केट में कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। जबकि 7.5 Ah बैटरी पैक के साथ इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 25,499 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़े:-
Honda Goldwing: दुनिया की पहली एयरबैग वाली मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, जाने कीमत और पावरट्रेन
85kmph की टॉप स्पीड के साथ आई JHEV ALFA R3 इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज पर चलेगी 110 किलोमीटर