120Km रेंज वाले Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹9000 के डाउन पेमेंट पर अपना बनाने का मौका, मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी

Ozotec Flio
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ozotec Flio: वैसे तो इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक टू व्हीलर कंपनियां है, लेकिन कुछ कंपनी ऐसी है जो इंडियन मार्केट में नहीं है नई होने की वजह से वह इंडियन मार्केट में काफी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है, Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत पर दिया जा रहा है इसके अलावा इस पर कंपनी ने काफी सस्ता फाइनेंस बना रखा है जिसकी मदद से आप उसकी बड़ी आसानी से खरीद सकते हो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज फूल करने के बाद 120 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ा सकते हो। तो आईए जानते हैं इसके फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।

Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

ओजोटेक फ्लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 84,990 रुपए से चालू हो जाती है और इसका तो वेरिएंट मॉडल 1.33 लाख रुपए तक जाता है। अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको 9,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है इसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 79,835 रुपए का लोन अप्रूव करके देगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी मिलने वाला है इन 3 साल में आपको हर महीने 2,565 रुपए की मंथली EMI किस्त जमा करनी होगी।

Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रिमोट स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, 19L अंडरसीट स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग सुविधा, डिस्प्ले, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।

Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, मोटर और बैटरी

ओजोटिक फ्लिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर लगाई गई है जिसके साथ 2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी जोड़ी गई है, इसकी मोटर और बैटरी के साथ 3 साल की वारंटी दी जाती है। इसके अलावा इसके चार्जिंग की 1 साल की वारंटी मिलती है। Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ी जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप हाई स्पीड से बड़ी आसानी से चला सकते हो।

Ozotec Flio इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

ओजोटिक फ्लिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जोड़े गए हैं, जबकि इसके रियर साइड पर ड्यूल शौक सस्पेंशन लगाए गए हैं। कंपनी द्वारा इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड पर आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Also Read:- ₹16000 सस्ता हुआ 195Km रेंज और 120km/Hr की टॉप स्पीड वाला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, साथ में 8 साल की बैटरी वारंटी भी

Also Read:- Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹6000 डाउन पेमेंट पर आज ही घर लाकर बढ़ाएं अपने घर की शोभा, सिंगल चार्ज पर दौड़ता है 100 किलोमीटर

Also Read:- पाना चाहते हो पेट्रोल से छुटकारा तो आज ही घर लाएं मात्र 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!