Ather 450X: अगर आप काफी कम कीमत में अच्छी रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है क्योंकि इस समय भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप काफी सस्ती EMI प्लान पर खरीद कर अपना बना सकते हो। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। एथर कंपनी का ही है इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी यूनीक फीचर के साथ मिलता है। तो आईए जानते हैं, इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर रेंज और बैटरी
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.4 KW की IP66 रेटिंग वाली PMSM मोटर लगाई गई है जो 26 म का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहती है इसके साथ इसमें 2.9 Kwh की वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी इसकी बैटरी, मोटर और व्हीकल की 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करते हो तो यह 150 किलोमीटर की रेंज देती है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km/Hr की टॉप स्पीड देता है।
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, 22 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, पैसेंजर फुट रेस्ट, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन और ब्रेक्स
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिल जाते हैं जबकि इसके पीछे वाली साइट पर सिस्टमैटिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके बैक साइड और फ्रंट साइड दोनों ही तरफ आपको डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनेंस प्लान और कीमत
Ather 450X स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए से शुरुआत होती है और इसका टॉप वैरियंट 1.55 लाख रुपए तक जाता है। कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया है जिसके लिए आपको 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद बचे हुए पैसे देने के लिए बैंक आपको 1,36,975 रुपए का लोन 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,401 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होती है।