Ola Roadster X: ओला कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली देश की एक पॉपुलर कंपनी बन चुकी है ओला कंपनी के स्कूटर और बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। हाल ही में ओला कंपनी ने अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है जिसका नाम Ola Roadster X है। अगर आप भी कम कीमत में एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आप ओला की यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी इस समय इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर बेच रही है। तो चलिए आपको ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फाइनेंस प्लान और फीचर्स की डिटेल बताते हैं।
Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, मोटर और रेंज
ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर 11 kW की एक पावरफुल मोटर लगी हुई है जिसके साथ 4.5 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक जुड़ा हुआ है यह बैटरी पैक IP67 वाटरप्रूफ रेटेड है। ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रिवर्स एसिस्ट के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। बात करें अगर इस ओला बाइक की रेंज की तो आप इस बाइक को घर पर आसानी से चार्ज करके सिंगल चार्ज पर 200 km तक चला सकते हो। वही ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 124 km/Hr की टॉप स्पीड मिल जाएगी।
Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
फीचर्स के मामले में ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी बेहतरीन है। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल या एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, रोड साइड असिस्टेंट, OTA, पार्क एसिस्ट, स्प्लिट सीट, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, MoveOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन और 4.3 इंच की सेगमेंटेड LCD डिस्पले जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन
बात करें अगर हम ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे की तरफ आपको डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक लगे हुए मिल जाते हैं। इसके अलावा ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ्रंट वाली साइड पर स्टैंडर्ड फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेंगे जबकि पीछे वाली साइड पर आपको ट्विन शौक सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है।
Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान और कीमत
Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपए से स्टार्ट होती है जबकि इसका टॉप वैरियंट खरीदने के लिए आपको 99,999 रुपए देने होंगे। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे मौजूद नहीं है तो आप ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 8000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको बाकी के बचे हुए 74,572 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,396 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े:-
- Ola S1 X Electric Scooter: अब सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं ओला का सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 190 km
- मात्र ₹1870 की ईएमआई किस्त पर खरीदो 100 Km रेंज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला Bounce Infinity E1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- बस कुछ दिन और कर लें इंतजार! अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होगा 170 km की तगड़ी रेंज वाला Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर