PURE EV EcoDryft: बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों को देखते हुए टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अब अपनी मोटरसाइकिल को लगातार इलेक्ट्रिक अवतार में अपग्रेड कर रही है। हाल ही में प्योर EV कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। जिसका नाम PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल काफी अच्छी रेंज के साथ आती है कंपनी ने इस पर काफी सस्ता प्लान पेश किया है जिसकी मदद से आप इसको बड़ी आसानी से खरीद सकते हो। तो चलिए जानते हैं, इसकी कीमत और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 17.78 सेंटीमीटर एलइडी डिस्पले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी हैडलाइट और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर बैटरी, रेंज और मोटर
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kW की हब मोटर दी गई है जो 40 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है, इसके साथ ही आपको इसमें लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 171 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। अगर इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 75 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ती है।
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर सस्पेंशन और ब्रेक्स
प्योर EV कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं, इसके साथ इसके पीछे वाली साइड पर कॉइल स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन मिलने वाले हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं, तो इसके फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जबकि इसके पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान और कीमत
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 99,999 से शुरू हो जाती है और इस का टॉप वैरियंट 1.10 लाख तक मिलता। अगर आपका बजट इतना नहीं है कि आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकूं तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको 11,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद बैंक आपको 94,023 रुपए कार लोन 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए देता है यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 3021 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- अब सिर्फ ₹16000 दीजिए और घर ले आइए चमचमाती TVS Apache RTR 180 बाइक, शानदार डिजाइन के साथ माइलेज भी जबरदस्त
Also Read:- Honda Shine का काल बनकर आ रही नई Bajaj Pulsar N125 बाइक, पावरफुल इंजन के साथ कीमत होगी सबके बजट में