River Indie Electric Scooter: अगर आप इस नवरात्रि कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है। क्योंकि इस समय अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie काफी कम कीमत के साथ दिया जा रहा है, कंपनी ने इसके फाइनेंस प्लान में भी काफी ज्यादा कटौती की है। जिससे आप इसको काफी कम EMI प्लान के द्वारा खरीद सकते हैं। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करते हो तो 120 किलोमीटर की दूरी तय करता है। तो आईए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स साथ ही इसके फीचर्स के बारे में।
River Indie Electric Scooter की रेंज, मोटर और बैटरी
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 Kwh की वाटरप्रूफ IP65 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है, जिसके साथ IP67 रेटिंग वाली 6.7 kW की Mid Drive PMSM वाटर दी जाती है। जो 26 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। River Indie Electric Scooter को एक बार फुल चार्ज होने पर इसको 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है अगर इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 90 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।
River Indie Electric Scooter स्कूटर के फीचर्स
River Indie Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 40 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग, 6 इंच डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टर्न सिग्नल लैंप और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए हैं।
River Indie Electric Scooter कैसे सस्पेंशन और ब्रेक्स
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते हैं हाइड्रोलिक डंपर के साथ, जबकि इसके पीछे वाली साइड पर कोई स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं ट्विन हाइड्रोलिक डंपर के साथ, इसके ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसके आगे और पीछे दोनों ही साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जाता है।
River Indie Electric Scooter का फाइनेंस प्लान और कीमत
River Indie Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है। लेकिन आप इस नवरात्रि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। जिसके बाद बैंक द्वारा आपको 1,32,462 रुपए का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,256 रुपए की ईएमआई जमा करनी होगी।
Also Read:- आप भी बन सकते हैं TVS Ronin बाइक के मालिक बस करना होगा ₹16000 का डाउन पेमेंट