E-Went Rabbitor: अब इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है जिसके चलते इंडियन मार्केट नई-नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था कंपनी ने इसकी कीमत काफी कम रखी थी लेकिन उसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी लिस्ट पर अब काफी सस्ता फाइनेंस पुरानी पेश किया है। कंपनी ने इसमें बीएलडीसी हब मोटर का सपोर्ट दिया है। तो आईए जानते हैं। इस के फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, रेंज और मोटर
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP60 मोटर रेटिंग वाली 250 W की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है। कंपनी इसमें लीड एसिड बैटरी का सपोर्ट दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 28 Km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ता है।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए कंपनी द्वारा इसमें पुश बटन स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट दोनों ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, चार्जिंग पॉइंट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलइडी टेललाइट, लो बैट्री इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर देखने को मिल जाते हैं।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाता है। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है जबकि इसके पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है।
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनेंस प्लान और कीमत
E-Went Rabbitor इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 60,100 रुपए से 83,000 रुपए तक जाती है। अगर आपकी बात इतने पैसे नहीं है तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको ₹6000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद 9.7 परसेंट ब्याज दर पर बैंक आपको 3 साल के लिए 57541 रुपए का लोन देगा इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 1,849 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी है।
Also Read:-
- 5 साल की व्हीकल वारंटी के साथ सिर्फ ₹4198 की ईएमआई किस्त पर खरीदें Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर 150 km तक चलेगी
- बिना लाइसेंस के चलने वाला Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही घर लाएं ₹10000 डिस्काउंट पर, फ्लिपकार्ट से घर बैठे करें ऑर्डर
- पेट्रोल की टेंशन से मिलेगा छुटकारा! अब सिर्फ ₹3280 की मंथली ईएमआई पर मिल रही 248 km रेंज वाली OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक