River Indie Electric Scooter: भारतीय मार्केट में वैसे तो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन इस समय भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा River Indie Electric Scooter अब काफी कम कीमत का हो गया है। इसको खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है। आईए जानते हैं, इसके फीचर्स और इस पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान के बारे में।
River Indie Electric Scooter के फीचर्स
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग सुविधा, 6 इंच डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, boot Space और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
River Indie Electric Scooter की बैटरी, रेंज और मोटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kW की आईपी 67 रेटिंग वाली Mid Drive PMSM बेल्ट ड्राइव बैटरी का सपोर्ट दिया जाता है जो वाटरप्रूफ रेटिंग आईपी 67 4 Kwh लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आती है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है। कंपनी इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की देती है।
River Indie Electric Scooter के ब्रेक्स और सस्पेंशन
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जो की हाइड्रोलिक डंपर के साथ मिल जाते हैं इसके बैक साइड पर कॉइल स्प्रिंग ट्विन हाइड्रोलिक डंपर सस्पेंशन मिल जाते हैं। इसके आगे और पीछे दोनों तरफ ही आपको डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है।
River Indie Electric Scooter का फाइनेंस प्लान और कीमत
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए से चालू हो जाती है। अगर आप इस दिवाली एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है। तो आप इसको फाइनेंस प्लान ले सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। इसके बाद बचे हुए पैसे देने के लिए बैंक की तरफ से आपको 1,32,462 रुपए का लोन अप्रूव कराया जाएगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए दिया जाएगा। जो की 9.2% ब्याज दर पर मिलने वाला है, इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,256 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।
Also Read:-
- Yamaha R15 V4 बाइक को बाजार से बेदखल करने आ रही Hero XPulse 400 बाइक, इसमें मिलेगी 160 km/Hr की टॉप स्पीड
- i3s टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाली Hero Destini 125 स्कूटर अब आपकी होगी सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट पर, माइलेज भी जबरदस्त मिलेगा
- Royal Enfield Classic 350 को उसकी औकात दिखाने जल्द मार्केट में आ रही Bajaj Avenger 400 बाइक, धाकड़ इंजन के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स