Ampere Nexus: आजकल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। लेकिन अगर आप एक अच्छी डिजाइन और बेहतरीन रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो आप Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त डिजाइन और 136 किलोमीटर रेंज के साथ आता है इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेहद ही सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है। तो चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड, रेंज और मोटर
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की iP67 वाटरप्रूफ रेटेड बैटरी लगी हुई है जिसे पावर सप्लाई देने के लिए इसमें 4kw की मिड माउंट मोटर जोड़ी गई है। एम्पीयर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 136 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसके अलावा इसे आप 93 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं।
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट
अंपायर कंपनी के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, हिल होल्ड, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, मोबाइल एप्लीकेशन, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलईडी हेडलाइट, 6.2 इंच एलसीडी डिस्पले, एलइडी टेल लाइट और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे ब्रेक और सस्पेंशन
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की साइड पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं जबकि पीछे की साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा सस्पेंशन के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके पीछे वाली साइड पर ड्यूल शॉक और आगे वाली साइड टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे।
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस प्लान ऑफर
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए से 1.20 लाख रुपए के बीच है। लेकिन इस समय एंपियर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिर्फ 12000 रुपए डाउन पेमेंट पर दिया जा रहा है। इसके बाद आपको 1,03,134 रुपए का बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव होगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 3,313 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।